Last modified on 13 सितम्बर 2020, at 15:25

ना / सपन सारन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:25, 13 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सपन सारन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाँ की शुरुआत
अक्सर ना से होती है
क्योंकि ना बोलकर मैं सोच सकता हूँ ।
हाँ बोलकर मैं फंस जाऊँगा

ना को मैं बदल सकता हूँ
हाँ को हिला नहीं पाऊँगा

ना के बाद हाँ होने में एक ख़ुशी है
जबकि हाँ के बाद ना में मायूसी है।

मैं मायूसी से डरता हूँ
इसलिए ना का इस्तेमाल करता हूँ।

जी, घमण्डी नहीं हूँ।