1
भाप होती हुई
नदी का आर्तनाद
कौन
सुन पाता है...
अग्नि-रस बरसाता है
सूर्य-घट
पागल ऊँट सा
जंगल
रह रह कर
गर्राता है...!
2
आश्चर्य है कि कैसे
बूढ़ा कलुआ
ककड़ी की नाईं
जेठ की दुपहरी को
चबा जाता है...
मीलों चलता है
कोयल की ठेलिया
धकेलता हुआ
और-
गुनगुनाता है...!
3
दिन चढ़ा
कि नीम के खोखल में क़ैद
नन्हे हरियल की आंखें
चुग्गे की तलाश में निकले
माँ-बाप की प्रतीक्षा में
खो जाती है...
लगता है इसी से
हर दिन उसकी आंखें
कुछ और
बड़ी हो जाती हैं...!
4
परदादा कि सारंगी पर
पसीना टपकाते हुए
सुनाता है
'नरसी का भात'
बड़ के नीचे बैठा
जोगी...
घर जाने का समय
हुआ नहीं होगा अभी
झोली उसकी
भरी नहीं होगी...!