Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:16

जीतेंगे हम / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीतेंगे हम
पहुँचेंगे फिर उसी ठौर
आयेगा जीवन में
फिर से अच्छा दौर

क्या हुआ
जो आज हैं
बेचैन रातें?
क्या हुआ
की हैं किसी ने
चुभती बातें?
आयेगी सुबह
फिर लेकर
मौका और

पेड़ों ने
पतझड़ पर
कब आँसू बहाए
पंछी कब
टूटे नीड़ों से
हार पाए
शाखों पर आयेगीं
कोंपल, पत्ते, बौर

मौन कभी
तन्हा बैठा है
सोचा है?
परछाई रहती है हरदम
देखा है?
दुःख में
साथ वही देती है
करना ग़ौर