Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:22

बाहर आलीशान / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाहर आलीशान
भीतर से बहुत
टूटे हुए घर

बदलते
मौसमों की तरह
सब, नेह के सुर
जो थे कोमल हृदय
लगने लगे हैं
जानवर के खुर
मुँडेरों पर
सजा आये हैं
सब ही
नींव के पत्थर

बड़ी बेचैन हो कर
घूमती हैं
अब हवाएँ
कोई सुनता नहीं है
अब
किसी की भी सदायें
लिए ऊँची उड़ानों
की उम्मीदें
कतरे हुए पर

सजे दिखते हैं
अब तो
हाट जैसे, रिश्ते सारे
सतह पर राख
भीतर हैं
सुलगते से अंगारे
सभी के जिस्म पर
चिपके हुए हैं
मतलबी सर