Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 18:51

चल मुसाफिर / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चल मुसाफिर
राह ये
तेरे लिए है

बात करती है
अभी परछाइयों से
धूल पथ की
कह रही बस
चल पड़ो अब
छोड़ चिंता
पथ-अपथ की
राहतों की
चाह कब
तेरे लिए है

आँधियाँ, दुश्वारियाँ
नाराज़ सी
उल्टी हवाएँ
वक्त से
लड़ती हुयी
भिड़ती हुयी
संभावनाएँ
कुछ यही
हमराह बस
तेरे लिए है

चल मुसाफिर
राह ये
तेरे लिए है