Last modified on 28 सितम्बर 2020, at 15:11

पगडंडी / विजेन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 28 सितम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जहाँ तक चला हूँ
वहीं तक
मेरी पगडण्डी है
उसके आगे फिर —
पथरीली कँकरीली धरती है
और घने वन
गूँजते थर्राते ढलान
वहाँ अभी कोई पथ नहीं
न कोई पगडण्डी
वहाँ सबसे पहले जो जाएगा
वही होगा मेरा कवि ।
मैं अपनी पगडण्डी
अलग भले न बनाऊँ
पर जो दूसरों ने
मुझसे पहले बडे आघात सहकर बनाई हैं
उन्हें धुँधलाऊँ नहीं
उन्हें विकृत न होने दूँ
पशुओं के पैने खुर —
जिन आभामय अँकुरों को खूँदकर गए
उन्हें उगा नहीं सकते —
पहली पगडण्डी पर चलकर
आगे अपनी बनाना ही —
कविता है।

डरो मत...
मैं हर बार
बनी-बनाई पगडण्डियों से
चलकर ही
नयी पगडण्डियॉं बनाता हूँ —

पिता की पगडण्डी पर भले ही मैं न चलूँ
पर अपने लिए
बेहतर और ऐश्वर्यवान पगडण्डी तो बनाऊँ
पर उनका क्या
जिन्हें —
आगे-आगे बनी पगडण्डियाँ
दिखाई नहीं देतीं !