Last modified on 3 अक्टूबर 2020, at 21:52

हे सूचना / ब्रज श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 3 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे रो रहे हैं
प्रिय जन की मृत्यु पर
तुम बिल्कुल ही पत्थर हो क्या जो
कह रही हो
आबादी घनत्व के हिसाब से
मौतें कम हो रहीं हैं यहाँ

किस क़दर जूनून में हो तुम
तुम्हें पता ही नहीं
कैसा लगता है हमें पढ़कर अख़बार में
ऐसे शब्द जैसे
आज की नई मौतें
 
हे सूचना
सचमुच तुम
बहुत क्रूर हो इस वक्त
तुमसे लाख दर्जा
बेहतर होती है कविता जो
अपनेपन से
समझाती है
आदमी को दुख के वक़्त