Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 00:26

मेरी मैडम / प्रकाश मनु

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=प्रक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हरदम हँसती ही रहती है
हिंदी वाली मेरी मैडम।
हँस-हँसकर मुझको समझाती,
हँस-हँसकर ही पाठ पढ़ाती।
गीत सुरीले कभी सुनाती,
कभी सुनाती नई कहानी,
कभी न गुस्से से झुँझलाती,
कभी न मुझको डाँट पिलाती।
जैसे फूलों की हो क्यारी,
मेरी मैडम प्यारी-प्यारी।