Last modified on 1 अक्टूबर 2008, at 15:10

शाम / कुँअर बेचैन

Dr.bhawna (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 15:10, 1 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन }} संध्या के केशों में बँध गया 'रिबन'...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

संध्या के केशों में

बँध गया

'रिबन'

-सूरज की लाली का।


हँसुली-सा

इंद्रघनुष

बिंदिया-सा सूर्य

मेघों की

माला में

ज्योतित वैदूर्य्य

सतरंगे वेशों में

बस गया

बदन

-फूलभरी डाली का।


कुंडल-से

झूम रहे

क्षितिजों पर वृंत

चूम रहा

अधरों को

मधुऋतु का कंत

तन-मन के देशों को

दे गया

गगन

-मौसम ख़ुशहाली का।

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।