Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 23:32

मन्नू भैया / प्रकाश मनु

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन्नू भैया ने चुनाव में
ऐसा बिगुल बजाया,
'मन्नू की जय!’ कहकर सबने
नारा खूब लगाया।
मन्नू बोले, जब तक कोई
भूखा या नंगा है,
नहीं चैन से मैं सोऊँगा
यह मेरा वादा है।
सबसे पहले महँगाई पर
होगी मेरी चोट,
हो यकीन मुझ पर तो भाई
देना मुझको वोट।
बस, फिर तो सबने दे डाला
मन्नू जी को वोट,
मन्नू एकदम सच्चे निकले
जरा न उनमें खोट!