मन्नू भैया ने चुनाव में
ऐसा बिगुल बजाया,
'मन्नू की जय!’ कहकर सबने
नारा खूब लगाया।
मन्नू बोले, जब तक कोई
भूखा या नंगा है,
नहीं चैन से मैं सोऊँगा
यह मेरा वादा है।
सबसे पहले महँगाई पर
होगी मेरी चोट,
हो यकीन मुझ पर तो भाई
देना मुझको वोट।
बस, फिर तो सबने दे डाला
मन्नू जी को वोट,
मन्नू एकदम सच्चे निकले
जरा न उनमें खोट!