Last modified on 3 अक्टूबर 2008, at 08:29

मिस्त्री / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:29, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: </poem>{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=संसार की धूप / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

</poem>

कश्मीर से कन्या कुमारी तक असंख्य
ख़ाली पड़े बँगलों में
शामिल है यह बँगला

अँधेरे के भीतर
सुरक्षित है वैयक्तिकता

बंद कपाटों के बीचों-बीच
भारी भरकम लोकतांत्रिक समाजवाद
लटक रहा है
और अधिकतर हिंदुस्तान
फ़ुटपाथ पर
सो रहा है

बेअसर रहती है
बँगले के भीतर निर्जीव वैयक्तिकता
मौसम
दीवारों से टकराते हैं
छत से फिसलते हैं
अग़ल-बगल से गुज़र जाते हैं

बंगले और फ़ुटपाथ के बीच
मुस्तैद है व्यस्था.