Last modified on 4 नवम्बर 2020, at 13:39

गरीबी / शिवनारायण जौहरी 'विमल'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 4 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवनारायण जौहरी 'विमल' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इंसान के गुलाबी गाल पर
बदनुमा दाग है ग़रीबी
कचरे में पडा एक पोस्टर।

नहीं नहीं फूंक से पहाड़ को
उडाया नहीं जा सकता
लेकिन चहरे का दाग
मिटाने के लिए गर्दन
काटी नहीं जाती।
 
जितनी मैली उतनी ज़रूरी भी।
न होती तो हमारा घर
स्वच्छ रखता कौन
किचिन से टॉयलेट तक।
पानी तक अपने हाथ से
हम पी नहीं सकते।

झंडे पर चिपकी हुई
रिसते घाव की तस्वीर
सत्ता पर चढ़ने की
आसान-सी सीढी।
 
सारी योजनाएँ बनती हैं
उसी के उत्थान के खातिर।
पर पानी में लिखी इबारत॥