Last modified on 17 नवम्बर 2020, at 21:59

भर देते हो / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 17 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भर देते हो अरुण करों से
माँग अमंडित, स्मित आशा की!

तम का आँगन धुल जाता है
कलि-कुल बकुल मुकुल जाता है;
माटी का मंडन बनने को
तारा-मंडप तुल जाता है
हर लेते हो अनुदय-संशय'
स्वस्ति-ऋचा से खग-भाषा की!