Last modified on 18 नवम्बर 2020, at 23:33

लाठी / सतीश कुमार सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 18 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतीश कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आदिम भय से जूझने के लिए
सबसे विश्वसनीय साथी
आज भी है लाठी

संस्कृति और परंपरा के
कई कई चिन्हों को
अपनी हर पोर में दबाए
काल भेदन कर
कितने मुहावरों में
अनवरत है उसकी
ठक-ठक की गूँज

अंधे की लाठी
बूढ़ापे की लाठी से होते हुए
वह सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हुई इस दौर में
जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली
कहावत के साथ

पुरखों के पागा के संग
गहरा रिश्ता रहा लाठी का
उन दिनों कुनबे के
घर के जवान सदस्यों को
गिना जाता था लाठियों में

ठीक शोले के गब्बर सिंह के
कितने आदमी थे की तर्ज पर
कितने लाठी हैं किसान?
घर के मुखिया से पूछता था
कोई परदेशी मेहमान

पुलिस के सिपाहियों का तो
बहुत बड़ा सहारा है यह
जिस पर उनकी नौकरी का
पूरा दारोमदार है
उनके हाथों में
चार्ज रहता है यह हमेशा

कुत्ते की नींद में भी
लहराता रहता है यह
उसकी एक ठक की आवाज़ पर
काँप जाती है उसकी रूह

बाँस और तेंदूसार की लाठी को
तेल पिलाकर
रंगीन फुंदरों से उसका सिंगार कर
दोनों हाथों में लिये
नाचते हैं दोहा पारते
मेरे छत्तीसगढ़ के यादव वीर
अगहन की उतरती सांझ में

ढोर-डांगर को
ठीक ठीक रास्ते पर हाँकती यह लाठी
महात्मा गाँधी की
दांडी यात्रा की याद है
लाठी सिर्फ़ लाठी नहीं
एक भरी पूरी सभ्यता की बुनियाद है