Last modified on 16 दिसम्बर 2020, at 20:04

नियति / ज्योति रीता

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 16 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति रीता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हालात के आगे
ना तुम मजबूर थे
ना मैं
ये फ़ैसला नियति ने ही
तय कर रखा था
ना तुम कुछ कर पाये
ना मैं
बस इस फैसले में हाँ-में-हाँ मिलाकर
सहमती जताते रहें,
जानते हुवे
कुछ तो ग़लत है
फिर भी
ना तुम रोक पाये
ना मैं
कुछ फैसले
ऊपर से ही तय होते हैं शायद!