Last modified on 18 दिसम्बर 2020, at 00:04

पीड़ा / आरती 'लोकेश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती 'लोकेश' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पीड़ा तुम निज अपनी नितांत,
कुछ मिली प्रभात, कुछ गए निशांत।
कभी उथल-पुथल, अशांत निपट,
तज के न गई तू, चली वृत्तांत।

तम में, रज में, गृह में, वन में,
क्षण भर न छूटा यह संग कालांत।
मैं दूर-दूर भागी, जब छोड़ तुझे,
तू खड़ी समक्ष, मन ले विश्रांत।

पहचान सकी न उस पल को,
मैं तुझसे, तू मुझसे आक्रांत।
वृद्धा मैं, तू मेरा नवयौवन,
बावरी, क्यों साथ चले प्राणांत।

पीड़ा-क्रीड़ा का आवागमन,
क्यों सृष्टि-दृष्टि के दे दृष्टांत।
निष्कपट, अनघ, साथी अविचल,
तेरा अभिनंदन मैं करूँ घटांत।