Last modified on 20 दिसम्बर 2020, at 00:02

उस शाम / अनामिका अनु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 20 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस शाम जब लाल केसरिया वह सेब डूब गया
खारे शरबत में,
मैं उखड़ी दलान की सीढ़ियों पर बैठी काट रही थी
कोहड़े से धुन्धले दिन को,
पाँव तले तब कितनी नदियाँ गुज़र गईं,
कितने पर्वत खड़े हो गए आजू -बाजू,
रागी-सी मेरी आँखों में मक्के की लाखों बालियाँ
उमड़-उमड़़ कर खड़ी हो गई,
मेरे पाँवों के नीचे नदी जुठाई चिकनी मिट्टी,
तन पर पर्वत आलिंगन के श्वेत तुहिन चिन्ह,
आँखों में डूबे हरे मखमल से झाँक रही
उजली मोती ।
 
उस शाम चन्द चवन्नी विमुद्रित
खुल गई नीली साड़ी की खूँट से,
झुककर नहीं समेटा हाथों ने,
पहली बार नयन ने किया मूल्यांकन
खोटे सिक्कों का ।
पहली बार कमर नहीं झुकी
मूल्यहीन गिन्नियों की ख़ातिर,
पहली बार वह खूँट खुली
और फिर नहीं बंधी
अर्थ, परम्परा,खूँटे और रिक्त से