Last modified on 21 जनवरी 2021, at 07:50

लक्ष्य संधान / सुरेश ऋतुपर्ण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:50, 21 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश ऋतुपर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बार-बार कहा गुरु ने —
वत्स !
उठाओ धनुष
चढ़ाओ प्रत्यंचा
करो लक्ष्य संधान
छोड़ो कसकर बाण

बार-बार पूछता है शिष्य —
लक्ष्य कहाँ है?
नहीं दीखती
वृक्ष पर रखी चिड़िया की आँख ।

हँस कर कहता है गुरु —
यही तो है परीक्षा
दीखता, तो अब तक
मैं ही न कर चुका होता
लक्ष्य-संधान !