Last modified on 23 जनवरी 2021, at 00:01

हाथी / रुचि जैन 'शालू'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 23 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि जैन 'शालू' |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.
खम्बे जैसे पैर हैं उसके
झूम झूम कर चलता है
सूपे जैसे कान हैं उसके
डुला-डुला कर चलता है
लम्बे-लम्बे दांत है उसके
केला, गन्ना खाता है
सूँड उसकी बड़े काम की
लकड़ी को वह ढोता है
नदी में जाकर खूब नहाता
जंगल की खूब सैर कराता।

2.
मतवाली हाथी की चाल
ठुमक-ठुमक कर चलता है
सूंड में पानी भर-भर कर
सबको खूब नहलाता है।