Last modified on 25 जनवरी 2021, at 13:51

हम कविता नहीं करते / वन्दना टेटे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 25 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वन्दना टेटे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम कविता नहीं करते
अपनी बात कहते हैं
जैसे कहती है धरती
आसमान, पहाड़, नदियाँ
जैसे कहते हैं
कुसुम के फल
महुआ के फूल
जामुन की गन्ध
कटहल की मिठास
अभी-अभी पैदा हुआ जीव
और जंगल की सनसनाती हवा

हम गीत नहीं गाते
मैना की तरह कूकते हैं
मेमनों की तरह मिमियाते हैं
मेंढ़कों की तरह टर्राते हैं
बारिश के जैसे
धीमे-धीमे महीनों गुनगुनाते हैं
और हाथी मामू के जैसा
बस, एक-दो कड़ी बोलते हैं

हमारी कविताएँ और गीत
धूप की तरह हैं
जिनका रूप-सौन्दर्य
कोई शास्त्री नहीं
प्रकृति का विराट साया
निरखता और गुनता है