Last modified on 4 फ़रवरी 2021, at 00:45

अशोक / श्रीविलास सिंह

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 4 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीविलास सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दरवाज़े पर का बूढ़ा अशोक
कहते हैं जिसे रोपा था
मेरे दादा ने,
खडा है अब भी,
अब जबकि
हमने बाँट ली है
उसके नीचे की एक-एक पग धरती
घर, आंगन और
मन्दिर के देवता तक।
खड़ा है वह अब भी
लुटाता हम पर अपनी छांह की आशीष।
उसकी लचकती डालियाँ
बुलाती हैं अब भी
घसीट लो मचिया इधर ही
आओ थोड़ी देर पढें
मुंशी जी का गोदान
या गुरुदेव की गीतांजलि।
या फ़िर आओ जमे
ताश की बाज़ी ही
तब तक जब तक
दादी आकर फेंक न दें पत्ते
मीठी लताड़ के साथ।

पूर्वज
हम ज़रूर आते
बैठने तुम्हारी ठंडी छाँव में
पर नहीं लांघी जाती हमसे
हमारी ही खींची हुई
लक्ष्मण रेखाएँ,
बाज़ार के दबाव से
कमज़ोर हुए हमारे पाँव
असमर्थ हैं पार कर पाने में
झूठे दंभ की ढूहों को।
सेंसेक्स के उतार चढाव में
धूल खा रहे हैं

प्रेमचंद और टैगोर
किसी पुरानी अलमारी के कोने में।
अब तो अगर कभी
वैश्वीकरण और बाज़ार से
मुक्त हुए
अगर मिली फुरसत बैठने की
फ़िर ज़िन्दगी के साथ
हम आयेंगे बैठने
फ़िर तुम्हारी छाया में।