Last modified on 11 फ़रवरी 2021, at 00:00

फिर से हाथों में तुम्हारे हल तो हो / राकेश जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 11 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिर से हाथों में तुम्हारे हल तो हो
रास्ते में फिर कोई जंगल तो हो

फिर से नदियों में रहे पानी ज़रा
और तालाबों में कुछ दलदल तो हो

सर छुपाने के लिए धरती है गर
भाग जाने के लिए मंगल तो हो

जंग हो तो देर तक जारी रहे
पहलवानों में कभी दंगल तो हो

आज को जीने का कुछ मक़सद मिले
सामने कोई सुहाना कल तो हो

जेब में अपनी क़लम रखता हूँ मैं
जिससे मन में हौसला-सम्बल तो हो

सर्द रातों में न बाँटो आग पर
बाँटने को हाथ में कंबल तो हो

बंद हों चाहे यहां सब खिड़कियाँ
पर गली में एक सूखा नल तो हो

फिर से चिड़ियों को ज़रा डर तो लगे
आसमां में फिर कोई हलचल तो हो