Last modified on 28 मार्च 2021, at 00:03

चुप्पी / अरविन्द श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 28 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वर्षों बाद चुप्पी तोड़ी थी तुमने
तुम्हारे रुमाल की खुश्बू
किसी मजदूर के पसीने-सी बिखर रही थी फिजाँ में
शायद किसी रोते हुए बच्चे की
पोछा था तुमने आंसू
रात तुम्हें मुबारकबाद देने
चाँद-तारे आये थे धरती पर
मेरी गुफ्तगू हुई थी उनसे
हैरान थे सारे
पास एक नदी जो सूखी पड़ी थी
अचानक बाढ़ में मुझे बहा ले जा रही थी
शायद कहीं ग्लेशियर पिघला था
तुमने जब चुप्पी तोड़ी थी
बदल गयी थी दुनिया
ग्रह-नक्षत्र सारे !