Last modified on 28 मार्च 2021, at 00:05

अस्फुट स्वर / अरविन्द श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 28 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दीर्घकालिक सपनों के बुरे दौर में भी
मैनें प्रेम के प्याले छलकने नहीं दिये
एक सीप के अन्दर कोई मोती
सदियों तट पर इंतजार करता रहा
एक हिमखंड लाख वर्षों से भटकता रहा समुद्र तल पर
एक तारा टूटकर गिरता है मेरी स्मृतियों में
एक ठहरी हुई शाम
बेलगाम स्वभाव पर बुरा असर डालती है..

मैं आसमान से कोई स्वर्ग नहीं मांगता
एक टुकड़ा बादल गले को तर करता है
मेरी आत्मा किसी हुक्म का गुलाम नहीं, जैसे
कोई बयान मैं ज़ारी करूँ
इससे पहले वातावरण में घुल चुके होते हैं
मेरे अस्फुट स्वर !