Last modified on 31 मार्च 2021, at 23:39

सपनगिलहरी / अहिल्या मिश्र

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 31 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहिल्या मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल का
एक मधुर सपन
आज गिलहरी बन
मेरे आँगन के
गुलाब की पंखुड़ियों पर
फुदक रहा है।

किन्तु अब तो
मेरे आँगन में
बबूल की
कंटीली झाड़ियाँ
निकल आईं।

क्या? क्या? क्या?
इस पर भी
वह सपन गिलहरी
उसी तरह दौड़ पाएगी?

या-या-या-
यों ही कल्पना बनी रहेगी
भविष्य की दहलीज़ पर
सच ?

वह केवल परछाई बनकर
अछूतों सा
अछूता ही बना रहेगा।

और-और-और-
उसे छूने को
मेरे हाथ कंपकपाते रहेंगे
उसे महसूसने को
मेरा मन
छटपटाता रहेगा।

गुलाब की सुगंधों को
हवाओं की
सिहरन बेधेंगे
और पंखुड़ियाँ भी छिल देंगे
एहसास के सिकुड़नों को

और
बस!
सूना तथा एकाकी
बच जाएगा मेरा मन
सन्नाटा झेलने को
अनवरत ।
अहर्निश ।
अश्रु लेखन को।