Last modified on 2 अप्रैल 2021, at 00:04

बंसुरिया / मोहन अम्बर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 2 अप्रैल 2021 का अवतरण ('ifjp;{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन अम्बर |अनुवादक= |संग्रह=आस-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ifjp;

साँस थके अँगुरि न चले, पर
फिर भी बजे बंसुरिया सच की
फिर भी बजे बंसुरिया।
जब जमुना जल विष था तब तो

हमसे मौत डरी
जब से काली गया आज तक
गागर नहीं भरी
ओ युग-नंद बहुत गलती पर तेरा श्याम समय

तट क्या जाऊँ, जल क्या लाऊँ,
रोकी सकल डगरिया मेरी, रोकी सकल डगरिया
फिर भी बजे बंसुरिया सच की
फिर भी बजे बंसुरिया।

स्वार्थ कन्हैया की विनती से,
थिरके सबके पाँव
लोभ तिमिर में ऐसे डूबे,
दिखा न अपना गाँव

ऐसे ही जब बौरा-बौरा नाचा सारा गोकुल
मैं भी ग्वालिन नाच गई तो
समझा जगत पतुरिया मुझको समझा जगत पतुरिया
फिर भी बजे बंसुरिया सच की

फिर भी बजे बंसुरिया।
मोल तोल की बात व्यर्थ है,
यह कलियुग की हाट
पाप यहाँ बनवाया करता है

गंगा का घाट
सीकर ओठ बेच कर दुखड़ा, बदले धीर नहीं
चार दिनों में दो दिन बीते,
कब तक लुटे गुजरिया मेरी कब तक लुटे गुजरिया

फिर भी बजे बंसुरिया सच की
फिर भी बजे बंसुरिया।