Last modified on 2 अप्रैल 2021, at 00:08

मन से / मोहन अम्बर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 2 अप्रैल 2021 का अवतरण ('ifjp;{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन अम्बर |अनुवादक= |संग्रह=आस-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ifjp;

यदि ऐसा दिन मिले तुझे मन, उस दिन मुझको भूल न जाना।
जिस दिन बादल घिरे मगर बरसात नहीं हो,
जिस दिन हँसे बहार, बाग़ में पात नहीं हो,
जिस दिन कोयल मोर पपीहे बैठे हो अनबोला लेकर,
उस दिन मेरे गायन-गुँजन छंद हिंडोले झूल न जाना,

यदि ऐसा दिन मिले तुझे मन, उस दिन मुझको भूल न जाना।
जिस दिन ग्वाले की बंशी का स्वर गायब हो,
जिस दिन पंछी सोच रहे हों संध्या कब हो,
जिस दिन दर्शन प्यास विकल हो, किन्तु पुजारी द्वार न खोलें,
उस दिन मेरे पावन पूजन तू मन्दिर तक फूल न लाना,

यदि ऐसा दिन मिले तुुझे मन, उस दिन मुझको भूल न जाना।
जिस दिन पलक भिगोये, अलक बिखेरे धरती,
तुझसे पूछे कब निकलेगी सच की अरथी,
जिस दिन सूरज नाराजी के भेज रहा हो तुझे संदेसे,
उस दिन प्यासे-प्यासे सावन, तू भी थोड़ी धूल उड़ाना,
यदि ऐसा दिन मिले तुझे मन, उस दिन मुझको भूल न जाना।