Last modified on 6 अप्रैल 2021, at 00:14

बेनूर जिंदगी / लता अग्रवाल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 6 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लता अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सो गया वह
आँखों में एक ख़्वाब लेकर
जागती थी जो
नित मेरा ही नाम लेकर

इंद्रधनुषी थी जो
रह गई ज़िन्दगी बेनूर होकर
टूट गया साज दिल का
रह गए तार बिखरकर

पिरोई थी जो संग हमने
नेह की माला सुगन्धित
देख लो वह कुसुम सारे
रह गए हैं मुरझाकर

फ़क़त दफन है
सीने में यादें तुम्हारी
जी चाहता है सो जाऊँ
पास तुम्हारे कफ़न ओढ़कर