Last modified on 25 अप्रैल 2021, at 22:55

दर्द / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 25 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल तक था जो प्यार आज वह
घायल मन का दर्द बन गया!

चाँद बदलकर आग बन गया,
धीरज का जल झाग बन गया,
मजनू मन वीतराग बन गया,

लैला के सीने के कोई राज
उबलकर सर्द बन गया!

प्यार प्राण को भार लग रहा,
टूटा मन का तार लग रहा,
पूरा जीवन ज्वार लग रहा,

पर्दे में थी लाज, खुला तो
सब का सब बेपर्द बन गया!

राह पुरानी आह बन गई,
चाह जली तो दाह बन गई,
छाँह जलन की राह बन गई,

छिप छिपकर रोया कोई तो
दुनिया भर का गर्द बन गया!