Last modified on 12 मई 2021, at 21:45

चेतना जागी / कृष्ण शलभ

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 12 मई 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चेतना जागी
समय जागा

पारदर्शी हो रहे
परिदृश्य में सपने
कल तलक जो गैर थे
लगने लगे अपने

अर्धसत्यों का अन्धेरा
हार कर भागा
 
अब नहीं पड़तीं
सुनाई वर्जनाएँ
हर तरफ देतीं
दिखाई सर्जनाएँ

अब तो है निर्माण में
आगत बिना नागा
 
जो तिरस्कृत थे
वही सब खास हैं
अब सभी के मन
सभी के पास हैं

जुड़ गया फिर से अचानक
नेह का धागा