Last modified on 7 जून 2021, at 15:49

तुम बिन / संजीव 'शशि'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंतर तक कंपित हो जाता।
प्रश्न कभी जब मन में आता-
तुम बिन जीवन कैसा होगा ?

हरे, बैगनी, नीले, पीले।
तुमसे ही दिन-रैन रँगीले।
तुमसे ही पाते हैं सरगम।
तुमसे मेरे गीत सुरीले।
अंतर तक कंपित हो जाता।
प्रश्न कभी जब मन में आता-
तुम बिन फागुन कैसा होगा ?

तुमसे ही मधुरिम पुरवाई।
नभ में मेघों की अँगड़ाई।
तुमसे सावन के झूले हैं।
रिमझिम से हरियाली छाई।
अंतर तक कंपित हो जाता।
प्रश्न कभी जब मन में आता-
तुम बिन सावन कैसा होगा ?

तुमसे ही है मेरा होना।
तुम ही मेरा चाँदी-सोना।
तुम से ही घर में उजियारी।
सुरभित घर का कोना-कोना।
अंतर तक कंपित हो जाता।
प्रश्न कभी जब मन में आता-
तुम बिन आँगन कैसा होगा ?