Last modified on 7 जून 2021, at 15:49

जीवन संध्या / संजीव 'शशि'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घर सूना है, आँगन सूना,
सूना घर का कोना-कोना।
छोड़ गये अपने तो क्या गम,
मेरी खातिर प्रिय तुम हो ना।।

हाथ थाम कर जीवन पथ पर,
हम-तुम दोनों साथ चले थे।
जब अँधियारे आये दीपक,
बाती बनकर साथ जले थे।
शेष बचा जीवन भी हमको,
अपने काँधों पर है ढोना।

अपने आँगन कुछ पंछी थे,
उड़ना ही था उन्हें एक दिन।
जी सकता हूँ सबके बिन मैं,
पल भर जी न सकूँगा तुम बिन।
यदि अपने होते तो रुकते,
चले गये तो क्यों कर रोना।

बैठो कुछ पल पास हमारे,
आओ अपने मन की कह लें।
याद करें बीते दिन दोनों,
आओ प्रेम नदी में बह लें।
जीवन संध्या की बेला में,
नयनों को अब नहीं भिगोना।