Last modified on 20 जून 2021, at 23:26

पाटल-पुष्प / विमलेश शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन-सरोवर पर
एक शब्द-कमल खिलता देखना
कदाचित् वैसा ही है
जैसे अमराई में देखना कोयल कूक को
कोयल को नहीं

जैसे अरुण पटल पर सुनना
पंछियों के राग
और अमा में चीन्हना
तारक बिंदुओं के निशाँ!

जीवन को गुनते हुए
यह सुनना आ ही जाता है कि
कुछ उपस्थितियों से
मौन दिव्य हो जाता है
दिशाएँ स्वर्णाभ
और निबिड़ रात प्राणवती!

एक संकोच
एक भयाभास
जब तुम्हारी पनीली उपस्थिति से
तहें खोल सरकता है

मन और विचार में
एक पाटल पुष्प खिलता है!