Last modified on 20 जून 2021, at 23:46

काँटा / प्रतिभा किरण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा किरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक न एक दिन
हम ढूँढ ही लेंगे वह जगह

जहाँ बीच रास्ते में अटके हैं
कुछ उच्चारित मन्त्र,
पुरखों को अर्पित निवाले

वह जगह जहाँ से
घबराकर लौटते हैं पक्षी,
जहाँ है विस्मृतियों का टीला

जहाँ एक बूढ़ा आदमी
जो दिन में देख सकता है,
अँधेरे में माँगता है मुक्ति

एक जगह जहाँ
बिना ईंट-पत्थर लगाये बने
देवघर में कोई नहीं जाता

घड़ी का चौथा काँटा जो
श्वास-अन्तरालों से पराजित हो
उखाड़ फेंका गया जहाँ

कभी न कभी वह
पाँव में धँसेगा ज़रूर
तुम्हारे या मेरे