Last modified on 20 जून 2021, at 23:49

रवातुर त्रुटियाँ / प्रतिभा किरण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा किरण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम से मिलकर भी
अपूरित रही मेरी जीवन रिक्तता
काँठ की बनी तुम्हारी छाती पर
बरस कर सूख गये मेरे अश्रु

मेरी हथेलियों में
आज भी चुभती हैं तुम्हारी फेंचें
एक हल्के स्पर्श मात्र से
सिहर उठता है मेरा संसार

यह कैसी अर्द्धांगिनी
जीवनसंगिनी बना गए तुम मुझे
काँठ के टुकड़े से फँसे मेरे आँचल को
गठबन्धन का नाम तो मत दो

मेरा हृदय अब पाषाण है
इनसे निकलती चिंगारियाँ
मेरे, तुम्हारे साथ घिसटने की
साक्षी नहीं हैं

हे निर्लज्ज!
मुझ पर अब प्रहारों का हक है
क्या तुम सुन सकते हो
प्रत्येक चोट , प्रत्येक मार पर
मेरी परिवर्तित आवाज़ें?

तो अब लौटना मत,
मेरे एकल संघर्षों के द्वार पर
तुम्हारे दिए हुए घाव सुरक्षित हैं
हो सके तो किसी त्रुटि की भाँति
स्मरण हो आना