Last modified on 21 जून 2021, at 22:00

पदचाप / विमलेश शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 21 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ दरवाज़े जुड़कर
नि:स्पृह हो जाते हैं
यांत्रिक होकर वे भूल जाते हैं
उस स्पर्श को
जिन्होंने सदियों खटखटाया था
उन घुमावदार कुण्डियों को
बाहर बिसूरती हैं वे आँखें
जिनका नमक बेमानी था
किसी प्राथमिकता के आगे
कोई लौटता है
कोई छूटता है
कोई यूँही ठिठक कर
टूट-टूट जाता है!


*नि:स्पृह , निस्सपृह शुद्ध प्रयोग हैं।