Last modified on 24 जून 2021, at 21:31

कवर पेज / पंछी जालौनवी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 24 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंछी जालौनवी |अनुवादक= |संग्रह=दो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टीवी के कैमरों में
हमारी ख़स्ता हाली
क़ैद हो चुकी है
कुर्ता फटा हैजिस तरफ़ से
हमारी तस्वीर
उसी जानिब सेनिकाली गई है
पैरों के छालों की
क़रीब से खींची है फ़ोटो उसने
हमारे बच्चे का
मटमेला लिबास, उदास चेहरा
दुख से डबडबाई आंखें
उनकी स्टोरी का
कवर पेज बन जायेगा॥