टीवी के कैमरों में
हमारी ख़स्ता हाली
क़ैद हो चुकी है
कुर्ता फटा हैजिस तरफ़ से
हमारी तस्वीर
उसी जानिब सेनिकाली गई है
पैरों के छालों की
क़रीब से खींची है फ़ोटो उसने
हमारे बच्चे का
मटमेला लिबास, उदास चेहरा
दुख से डबडबाई आंखें
उनकी स्टोरी का
कवर पेज बन जायेगा॥