Last modified on 26 जून 2021, at 15:02

नोटिस बोर्ड / अशोक शाह

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:02, 26 जून 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ गुमा लिखा है यहाँ
शाख से टूटे पत्ते के, ढूँढ़ों,
वृक्ष का पता लिखा है

बादल जो गुजर गया,
ज़ुल्फ़ों को बिखेर गया
उस पवन का झोंका अटका है

सँासें कुछ रुकी हुईं नज़रें हैं अटकीं हुईं
एक अधूरा प्यार यहाँ
तस्वीरों में चिपका रखा है

गुजरे गये अतीत के
विस्मृतियों की परतों का
टुकड़ा एक अलगा रखा है

नया कुछ नहीं, मंच पर
बीती अधूरी ज़िन्दगी का
निशान एक धुँधला रखा हैं

बह गयी नदी के
ठिठके घाटों को
नोटिस बोर्ड-सा चिपका रखा है