Last modified on 29 अगस्त 2021, at 00:04

जो कभी था मेरा वह बिका मिल गया / आकिब जावेद

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 29 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आकिब जावेद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो कभी था मेरा वो बिका मिल गया
ज़िंदगी का अज़ब ये सिला मिल गया

था कभी लब पे चर्चा हमारा मगर
आज चर्चा ही लब पे ज़ुदा मिल गया

माँगता खूब था रब से वो ज़िंदगी
आपका यूँ वहाँ से पता मिल गया

वक़्त रहते कभी जो न मेरा हुआ
दर पे वो भी किसी के खड़ा मिल गया

नज़रे तेरी मुझे सब बयाँ कर रही
नाम का तेरे इक क़ाफ़िया मिल गया

बंद हाथों में उसके था क्या क्या यहाँ
सोचते-सोचते कुछ नया मिल गया

हम चले है सफर में अकेले तो क्या
ढूँढते-ढूँढते यूँ ख़ुदा मिल गया