Last modified on 9 सितम्बर 2021, at 00:37

घास / शशिप्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 9 सितम्बर 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तब हम डिब्बों और कनस्तरों के बीच रह रहे थे
जब हम बज रहे थे । यूँ ही ।
अब शोर नहीं है ।
और हम दफ़न भी नहीं हैं धरती में ।

हम वज़नी चीज़ों की तरह रह रहे हैं ।
वज़न लिये छाती पर ।
न जाने स्मृतियों का, चिन्ताओं का, या उम्मीदों का ।

नीचे घास है पीली पड़ती हुई ।
वज़न को रोकती हुई अपने ऊपर, हरापन तजकर ।
बीज बचे हैं ।
वे बजते नहीं हैं । कहीं कोई शोर नहीं है ।

(मार्च, 2002)