Last modified on 13 सितम्बर 2021, at 15:25

चान्द-2 / वन्दना टेटे

Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:25, 13 सितम्बर 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूनम का चाँद
आज अपनी रौ में है ।

देखो तो, भला !
कितनी कलाएँ जानता है
बादलों से खेलता है वह
या बादल उससे खेलते हैं
इस खेल में कौन माहिर है
और कौन अनाड़ी
मुझे असमंजस में देख
मुस्कुरा रहा है चाँद ।

मैंने सोचाबढ़िया,
खरगोश, बन्दर ने
कोशिशें तो बहुतेरी की होंगी
कि आसमान से निकाल
ले आएँ उसे बच्चे की नरम हथेलियों पर
या फिर उतर जाए ग़रीब की थाली में
या कि टपक ही पड़ें
उम्मीद से भरी भीगी आँखों में
ताकि मुस्कुरा उठे पपडियाएँ ओंठ
और हो जाए तसल्ली
मरोड़ती आँतों को ।