कोकिल !
विकृत स्वरों में नहीं बोलता,
पर जब भी बोलता है
पञ्चम में बोलता है,
उसकी आवाज़ में पैनी मिठास होती है,
मिठास में तेज़ लय होती है,
कोकिल !
लय की ख़ूबियों को जानता है,
इन स्वरों को
शब्दों से पहले पहचानता है ।
कोकिल !
छप्पर या मुण्डेर पर
उठाईगीरों की तरह नहीं बैठता