Last modified on 4 अक्टूबर 2021, at 23:11

प्रेम / निवेदिता चक्रवर्ती

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 4 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता चक्रवर्ती |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

म ही जीवन है
किंतु मृत्यु प्रेम सिखाती है
जब निष्प्राण हो जाती है देह
भस्म हो जाता है कण - कण
स्मृतियों को जब खरोंचते हो तुम चुपचाप
सुखद स्मृतियाँ, एक साथ बिताए पल
और जब वो पल बहुत ज्यादा नहीं मिल पाते
तब तुमको होती है अनुभूति
क्यों नहीं संबंधों में सुखद पल उगाते हो
प्रेम से भरे हुए पल
खिलखिलाती हँसी
शब्दों की चहक
हाथों का स्पर्श
विरासत में बस यही सौंप कर जाएंगे हम
बाकी सब तो माटी है
युगों की परिपाटी है