डा० जगन्नाथ त्रिपाठी "जलज "
जन्म : ४ फरवरी १९४२ (ग्राम शिवली जिला कानपुर ,उ.प्र.) मृत्यु : २८ दिसम्बर २०२१
शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी तथा हिन्दी )पी.एच.डी .(अंग्रेजी )
अभिरुचि : अंग्रेजी , हिन्दी ,संस्कृत व उर्दू में समान अभिरुचि
व्यवसाय : अध्यापन -साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,फैजाबाद,उ.प्र. में अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष पद से सेवा-निवृत्ति के उपरान्त प्राचार्य , शक्ति स्मारक संस्थान (डिग्री कालेज )बलरामपुर गोंडा में
गतिविधि :हिन्दी के कवि सम्मलेन तथा अंग्रेजी के पोयटिक मीट्स व सेमिनारों एवं उर्दू के कान्फ्रेन्सों में सहभागिता आल इण्डिया इसलामिक जलसों में इतस्ततः उर्दू में तकरीरें |
लेखन : वर्ड्स ऑफ विजडम (अंग्रेज़ी में )
हाइट्स ऑफ लिटरेचर (अंग्रेज़ी में )
कुछ वर्षों तक 'पिकविक '-लिटरेरी पेपर का अंग्रेज़ी में संपादन
करुणालय (काव्य संग्रह )
समरसता के रंग (निबंध संग्रह )
शेक्सपीयर एंड माइसेल्फ (प्रकाशाधीन )
अंग्रेज़ी साहित्य के २१ शोधार्थियों ने निर्देशन में डाक्टरेट की डिग्री प्राप्त की
आपका वर्तमान पता निम्न है जिस पर पत्र व्यवहार द्वारा या दूरभाष द्वारा संपर्क किया जा सकता है
Dr. Jagannath Tripathi
'Karunalay' Reid Ganj (near Hamdaani Kothi)
Faizabad (U.P.)
cell no. 09335936399