Last modified on 16 जनवरी 2022, at 22:41

जो अनकहा / शशिप्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 16 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुख का एक दरख़्त था I

अधूरी ख़्वाहिशों की
झड़ती हुई पीली पत्तियाँ,
टपकते रहे कभी आँसू
कभी रक्त I

खुरदरी छाल वाले तने के नीचे
जहाँ सहिष्णु और धैर्यवान जड़ें थीं,
एक सोता बहता था
जड़ों से फुनगियों तक
 
और हृदय,
वह तो आकाश में थरथराता रहा
कन्दील की तरह  !