Last modified on 16 जनवरी 2022, at 22:43

अर्थान्विति / शशिप्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 16 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हक़ अदा करना था ज़िन्दगी का
सो कविता से अलग होना हुआ
अप्रत्याशित,
फिर-फिर मिलने के लिए I

छाती पर लदा हुआ
घुटन और पराजय का बोझ
एक सड़े हुए काठ के कुन्दे की तरह I

उसे उतार फेंकने की जद्दोज़हद
ले गई लोगों तक
जो बोझ ढोते थे जीने की तरह I

वहाँ कविता थी जो ख़ुद
ज़िन्दगी का हक़ अदा कर रही थी I