Last modified on 3 नवम्बर 2008, at 19:59

अपनी कथा नहीं / प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 3 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} <Poem> मैं अपनी कथा कहना चाहता था क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं अपनी कथा कहना चाहता था

कथा शुरू करते ही
पहले शब्द में आकर
बैठ जाती थी एक चिड़िया
जब तक मैं उस चिड़िया को हड़काता था
दूसरे शब्द में आकर बैठ जाती थी
एक हरी पत्ती
पत्ती से निबटने की सोचते ही
तीसरे में चला आता था
हँसता हुआ गुलाब

मुझे हँसी आ जाती थी
मेरी अपनी कोई कथा नहीं थी!