Last modified on 22 अप्रैल 2022, at 00:29

प्रिया / प्रभात पटेल पथिक

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 22 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात पटेल पथिक |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवाओं! आज तुम में ये
महक इतनी कैसे आई।
बेशक छू के आयी हो
जुल्फें मेरे दिलबर की।

चलो इतना तो बतला दो-
पता, रहती कहाँ है वो।
जहाँ पर तुम मिले थे, उस
गली, घर का पता तो दो।

मिली थी जब तू उससे तो
थी चेहरे की कैसी रंगत।
खुश थी या ख़फ़ा थी वो
बता, तुझसे तो है संगत।

चेहरे में अभी तक था
क्या उसके गुलाबीपन?
क्या बाँकी है अभी उसमे,
वही तत्क्षण जवाबीपन?

वो कैसी है, कहाँ पर है?
मुझे उसका पता दो न।
वो किस हालात में जिंदा?
मुझे कुछ तो बता दो न।

इधर से जब भी लौटो तुम,
ये चिट्ठी मेरी ले जाना।
प्रिया का मेरे प्रतिउत्तर
जरा तुम दौड़ कर लाना।