Last modified on 3 नवम्बर 2008, at 20:34

भरोसा / प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 3 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} <Poem> अंधेरे घने सन्नाटे में डरकर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंधेरे घने सन्नाटे में
डरकर मैंने उसे पुकारा
रात के क्षितिज से
किसी का कोई
उत्तर न आया

मैंने शक किया-
वह नहीं है
अगले ही क्षण सिहरा
बुदबुदाया- वह है

है- और कहीं से एक चिड़िया
बोल उठी।