Last modified on 3 नवम्बर 2008, at 20:41

पता / प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 3 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} <Poem> मैंने उसे ख़त लिखा था और अब प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने उसे ख़त लिखा था
और अब पते की ज़रूरत थी
मैंने डायरियाँ खंगालीं
क़िताबों के पुराने कबाड़ मे खोजा
फ़ोन पर कई हितैशियों से पूछा
और हारकर बैठ गया

हारा बैठा जिस हरियल वृक्ष के नीचे
ऊपर से एक पत्ता टपका
एक नन्हीं चिड़िया प्यार से मुझे
देखती थी
मैं रो-रो पड़ता था

मैंने उसे ख़त लिखा था
और अब पते की ज़रूरत थी

हर बार ज़रूरत का ख़्याल आते ही
मैं असहाय बैठ जाता था यहाँ-वहाँ
धरकर सिर पर हाथ
बाल नोंचता भटकता फिरता था

अब जिस पेड़ के नीचे बैठा था
ऊपर डाल पर बैठी
चिड़िया थोड़ी हिली
चमकी उसकी गोल-गोल पुतलियाँ
उसने चोंच खोली
और एक तिनका मेरी गोद में गिरा दिया

मुझे पता मिल चुका था।